गुरुकुल कांगड़ी विवि में 22 से 28 फरवरी तक “विज्ञान सर्वत्र पूज्यते” कार्यक्रम का आयोजन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

स्थान – नरेश तोमर

स्थान – हरिद्वार

आजादी का अमृत महोत्सव की कड़ी में भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी के योगदान को प्रदर्शित करने के लिए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में 22 से 28 फरवरी तक ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते समारोह मनाने की योजना बनाई गई है। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय और संस्कृति मंत्रालय के नेतृत्व में विज्ञान प्रसार दिल्ली सहित पूरे देश में इस आयोजन का समन्वय कर रहा है।

देशभर के जिन 75 जगहों को चुना गया है, उनमें से गुरुकुल कांगड़ी भी एक है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने बताया कि विज्ञान के इस महा आयोजन में आम लोग शामिल होकर आजादी के अमृत महोत्सव अभियान में भागीदार बनें और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महत्व से परिचित होने के इस अवसर का लाभ उठाया

उन्होंने कहा की‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते 75 वर्षों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की उपलब्धियों का जश्न मनाकर युवाओं को प्रेरित करने का महत्वाकांक्षी प्रयास है। कार्यक्रम के संयोजक प्रो हेमवतीनंदन ने इसे एक मील का पत्थर विज्ञान के लिए बताया मौके पर पहुंची स्थानीय स्कूल की प्राचार्या पुनम श्रीवास्तव ने बताया कि विज्ञान खास कर आने वाली पीढ़ी और देश के युवाओं के लिए बहुत जरूरी है|