ग्रामवासियों की शिकायत पर प्रशासन ने सस्ता गल्ला की दुकान पर की छापेमारी

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – तनवीर अंसारी

स्थान – निर्मलनगर

निर्मलनगर शक्तिफार्म के सस्ता गल्ला विक्रेता के खिलाफ कुछ ग्रामवासियों ने खाद्य पूर्ती निरीक्षक को शिकायत दर्ज कराई ग्रामवासियों ने कहा की निर्मलनगर शक्तिफार्म के कोटधारक सुरेश मण्डल ने किसी व्यक्ति को 4 कट्टे राशन बेचा है, और शिकायतकर्ताओं ने उक्त व्यक्ति को कोटधारक सुरेश मण्डल की सस्ता गल्ला की दूकान से बेचे गए, 4 कट्टे राशन लाते देखा हैं।

मौके पर ही जब पूर्ती निरीक्षक ने उक्त स्थान पर छापे की कार्यवाही की तो ग्रामवासियों की शिकायत सही पाई गयी | छापे के दौरान मौके पर 4 कट्टे जिनमे 2 कुंटल चावल बरामद हुए, जो व्यक्ति सुरेश मण्डल से चावल की खरीद कर के लाया था उक्त व्यक्ति ने भी बताया की वह 2 कुंटल चावल सस्ता गल्ला विक्रेता से खरीद रहा था ।

निर्मलनगर के ग्राम प्रधान पति ने बताया की आये दिन सस्ता गल्ला की कालाबाज़ारी की शिकायतें मिलती रहती हैं । वहीँ ग्रामवासियों ने भी इस मामले पर कहा की ऐसा निरंतर होता है सस्ता गल्ला की दुकान से अनाज की कालाबाज़ारी होती है और उक्त कोटेधारक के खिलाफ वह इसकी शिकायत भी कई बार विभागीय अधिकारीयों को कर चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।कल रात पूर्ती निरीक्षक ने ग्रामवासियों की शिकायत पर निर्मलनगर कोटधारक के खिलाफ कार्यवाही कर अवैध रूप से बेचा गया चावल बरामद किया साथ ही सस्ता गल्ला की दुकान को सील कर दिया गया है ।