ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


संवाददाता- सलीम अहमद साहिल
स्थान- रामनगर
तराई पस्चिमी डिवीजन रामनगर की रेज आमपोखरा मालधन में सरकारी करोड़ो की योजना की आड़ में लाखों का अवैध खनन हो गया हैं। ढेला नदी के बैराज पर साइडों में ब्लॉक भरने का कार्य चल रहा हैं ये सरकारी कार्य सिचाई विभाग की देख रहे में चल रहा हैं। लेकिन इस सिचाई विभाग के कार्य की आड़ में अवैध खनन जोर सोर से चल रहा हैं। जनता की शिकायत पर प्रभागीय वनाधिकारी बलवन्त सिंह शाही के आदेश पर रविवार को वन विभाग के एस०डी०ओ ओर रेंजर अपनी टीम के साथ ढेला बैराज पर छापेमारी करने पहुँचे|

मौके पर अवैध खनन कर रही कोप लेन मशीन को पकड़ कर गुज्जर झाले में छुपा दिया। आज कोप लैन मशीन को पकड़ने की सूचना बलवन्त सिंह शाही को मिली तो उन्होंने तत्काल मशीन को सीज करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दे दिए है। वन विभाग के अधिकारियों की ऐसी कार्यशैली खनन माफियाओ से मिली भगत की ओर इशारा कर रही हैं। तो सिंचाई विभाग का दामन भी अछूता नही है|

जिस सिचाई विभाग की देख में ढेला बैराज को मजबूत करने के लिए करोड़ों रुपये की लागत से ब्लाकों का निर्माण कार्य करा कर बैराज को मजबूत करने की सरकार की योजना को खुलेआम खनन माफिया ओर सरकारी विभाग पलीता लगा रहे है। विभाग के सामने लाखों रुपये का खनन कर बैराज को कमजोर कर दिया गया हैं। ये अवैध खनन लगभग एक साल से चल रहा कई बार छोटी मोटी कार्यवाही कर वन विभाग भी लीपापोती करता रहा हैं। ओर एक महीना पहले भी अवैध खनन कर रही इसी कोप लैन मशीन को बलवन्त सिंह शाही ने भी पकड़कर सीज करने की कार्यवाही की थी।

