भाजपा प्रत्याशी पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने पहुंचे बाजपुर

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर : शुभम गंभीर

स्थान : बाजपुर

सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला गांधी नगर में भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जहां राजेश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं का विधानसभा चुनाव में दिल से सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया। बता दें कि 14 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी राजेश कुमार लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा कर पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

इसी के चलते राजेश कुमार ने सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला गांधी नगर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जहां राजेश कुमार के पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राजेश कुमार ने चुनाव के दौरान दिन रात मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने राजेश कुमार को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान राजेश कुमार ने कहा कि सुल्तानपुर पट्टी के लोग उनका परिवार हैं और लोगों की समस्याओं को समाप्त कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ईवीएम को लेकर उठाए गए सवाल पर राजेश कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्य करने की शैली को देखकर प्रदेश की जनता ने भाजपा के पक्ष में भारी मतदान किया है जिससे हरीश रावत पूरी तरह से बौखला चुके हैं। यही कारण है कि वह आज ईवीएम मशीन पर सवाल उठा रहे हैं।