ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- अशोक सरकार
स्थान- खटीमा
खटीमा में कांग्रेसी नेता और जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार ने अपने ऊपर जानलेवा हमला, मारपीट, फोर व्हीलर में तोड़फोड़ और जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी | तहरीर के मुताबिक अरविंद कुमार ने आरोप लगाया कि 13 फरवरी की शाम को अपने घर से भिलैया जाते समय रविंद्र सिंह राणा, ईश्वर सिंह राणा, चरन सिंह राणा, हेमंत सिंह राणा, लखन, शोमनाथ मौर्या,अजय मोर्या तथा भुवाल मोर्या आदि लोगों ने रास्ते में रोककर उनके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज, मारपीट और जानलेवा हमला किया।

वहीं हमलावरों ने गाड़ी के सारे शीशे तोड़ दिए और उसमें आग लगाने की भी कोशिश की । वहीं साथ में उपस्थित लोगों ने बमुश्किल उनकी जान बचाई। जिसके बाद उन्होंने अब आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि मतदान तिथि से पूर्व 13 फरवरी की देर रात अरविंद कुमार के साथ मारपीट, तोड़फोड़, जानलेवा हमला का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें हमलावर और उनके द्वारा की गई घटना का को देखा जा रहा है। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी सत्र मिल पर दिया गया था लेकिन घटना का संज्ञान न लेने पर 15 फरवरी को अरविंद कुमार ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस चौकी पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।

खास बात यह है कि अरविंद कुमार व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की चौकी पहुंचते ही एक अन्य मामले में जानलेवा हमला, मारपीट, गोलीबारी का भारी बवाल खड़ा हो गया जिसको लेकर चौकी के आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं कांग्रेसी नेता अरविंद कुमार ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि हार के डर से भाजपा कार्यकर्ता बौखलाए हुए हैं और गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई नहीं होती है तो 24 घंटे बाद हम अपने धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे।

