लक्सर विधायक के आरोपों पर किया पलटवार

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- जसवीर सिंह

स्थान- लक्सर

लक्सर विधायक संजय गुप्ता के पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक पर गम्भीर आरोप लगाये जाने के बाद से भाजपाइयों में बवाल मचा गया  है |  बता दें संजय गुप्ता ने आरोप लगाया था कि मदन कौशिक, उनके नामित सभासदों और समर्थकों द्वारा चुनाव में उसे हराने के काम किया गया है |

इस बीच पार्टी जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान लक्सर के नामित सभासद भूपेंद्र निगम, सभासद पति मोनू बाल्मीकि और पूर्व मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल सहित चार भाजपा नेताओं को छह वर्षों के लिये निष्कासित कर दिया | इधर अपने निष्कासन की कार्रवाई और विधायक के आरोपों पर पलटवार करते हुए नामित सभासद, सभासद पति और पूर्व मंडल अध्यक्ष ने कहा कि निष्कासन की बाबत उन्हें कोई जानकारी नही दी गई |

वहीं विधायक की हार कीपर उन्होंने कहा कि विधायक सजंय गुप्ता अपनी हार के लिए खुद जिम्मेदार हैं | उनके उल्टे सीधे कारनामे और जनता से दूरी ही उनकी हार का कारण बन रही है | प्रदेशाध्यक्ष और उन्हें दोष देना गलत है |