आप प्रत्याशी पर कलियर विधानसभा के ग्रामीणों ने लगाए आरोप, जनता को गुमराह कर रही आम आदमी पार्टी

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- संदीप चौधरी

स्थान- पिरान कलियर

पिरान कलियर विधानसभा चुनाव 2022 का चुनावी रण अब पूरी तरह से सज कर तैयार हो गया है | जहां एक ओर आजाद समाज पार्टी से पूर्व प्रधान भूरा अब्दुल वाहिद मैदान में उतर चुके हैं | वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शादाब आलम का क्षेत्र से सुपड़ा साफ हो चुका है | बता दें कि पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र के गांव हकीमपुर तुर्रा के ग्रामीणों का साफ तौर से कहना है कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शादाब आलम जिस तरह से एक टोल फ्री नंबर से भोले-भाले ग्रामीण जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं | साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि टोल फ्री नंबर के साथ हमारे व्हाट्सएप मोबाइल पर एक मैसेज भी छोड़ा जा रहा है, जिसके अंदर तरह-तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं | जो कि आचार संहिता का खुलेआम धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है |

कलियर विधानसभा के इस गांव के ग्रामीणों ने तो यहां तक आरोप लगा दिए हैं कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार पूरे बहुमत के साथ जनता को इस तरह के प्रलोभन देकर ही पहुंची थी लेकिन जो वादे दिल्ली के आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पूरे नहीं कर पाए, वह आखिरकार शादाब आलम क्या पूरे करेंगे | इसलिए भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम ना करें क्योंकि अब जनता मन बना चुकी है कि इस तरह के बाहरी प्रत्याशी को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे क्योंकि वह सपने तो बड़े-बड़े दिखा देते हैं लेकिन धरातल पर वह सपने कभी पूरे नहीं हो सकते | इसलिए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी को किसी की भावना से खेलने का कोई अधिकार नहीं है |