उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: कलियर विधानसभा के गांव के ग्रामीणों ने आप के प्रत्याशी को बताया जनता को गुमराह करने वाला प्रत्याशी, पढ़ें पूरी ख़बर

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- संदीप चौधरी

स्थान- रुड़की

राज्य में चुनावों की तारीख नजदीक हैं | वहीं इस बार राज्य में तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी भी जनता के सामने खड़ी है | लेकिन बात करें जनता की तो जनता ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को सिरे से नकार दिया है। हालांकि पिरान कलियर विधानसभा पर अभी तक भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है और कांग्रेस से दो बार के विधायक रहे हाजी फुरकान अहमद को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। साथ ही साथ तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी के इंजीनियर शादाब अलम चुनाव मैदान में हैं। वही पिरान कलियर विधानसभा के रहमतपुर ग्राम में ग्राउंड जीरो पर जब हमारी टीम पहुंची और जनता से जानना चाहा कि वह कैसा विधायक चाहते हैं, तो ग्रामवासियों ने विकास के नाम पर एक बार फिर कांग्रेस से हाजी फुरकान अहमद को चुनने की बात कही है।

वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को ग्रामीणों ने बाहरी करार देते हुए भाजपा की ही बी टीम का बताया है | साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि इंजीनियर शादाब आलम काशीपुर के निवासी हैं और उनका कलियर विधानसभा से कुछ लेना देना नहीं है। उन्हें अगर राजनीति करनी है तो अपनी विधानसभा पर जाकर करे। वह सिर्फ यहां वोट काटने के लिए आए हैं लेकिन क्षेत्र की जनता उन्हें समझ चुकी है और एक बार फिर विकास के नाम पर हाजी फुरकान अहमद को तीसरी बार विधानसभा भेजने का काम करेगी। साथ ही साथ बाहरी प्रत्याशियों की जमानत भी जब्त हो जाएगी। जनता का कहना है कि जनता विकास के नाम पर अपना मतदान करेगी और जनता के बीच हर सने उपलब्ध रहने वाले जनप्रतिनिधि को चुनकर लाएगी। हालांकि अभी कलियर विधानसभा पर भाजपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब देखने वाली बात यह होगी कि कलियर विधानसभा पर जनता किसके सिर पर ताज सजाकर विधानसभा भेजने का काम करेगी और क्या नतीजे निकल कर सामने आते हैं।