ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- नरेश तोमर
स्थान- हरिद्वार
कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा करने के बाद हरिद्वार विधानसभा से सतपाल ब्रह्मचारी महाराज को टिकट मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। देर रात कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही कार्यकर्ता सतपाल ब्रह्मचारी महाराज को बधाई संदेश दिए जा रहे हैं। वही आज सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताए गिनाई।

इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी महाराज ने हरिद्वार विधानसभा से 4 बार के भाजपा विधायक 2 बार के मंत्री और वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर तीखा प्रहार भी किया। सतपाल ब्रह्मचारी के अनुसार पिछले 20 साल में मदन कौशिक 4 बार विधायक रह चुके है। इस दौरान दो बार मंत्री रहे हैं और वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं।मगर इन 20 सालों में हरिद्वार में उनके द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया है।हरिद्वार की जनता बेरोजगार है। नशाखोरी हरिद्वार में चरम पर है। विधायक मदन कौशिक ने हरिद्वार में स्वास्थ्य और शिक्षा बुरा हाल कर दिया है ।

हरिद्वार की जनता अब मदन कौशिक से ऊब चुकी है। इस दौरान सतपाल महाराज ने बधाल हरिद्वार को दुरुस्त करने की बात कही और क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई।इस दौरान सतपाल ब्रह्मचारी ने हरिद्वार विधानसभा से खुद को उम्मीदवार घोषित करने के लिए कांग्रेस आलाकमान का आभार भी व्यक्त किया।

