ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- तनवीर अंसारी
स्थान- सितारगंज
सितारगंज के उपजिलाधिकारी कार्यालय में सितारगंज विधानसभा के नामांकन कक्ष बनाया गया। वही सितारगंज विधानसभा के चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने 21 जनवरी से विधानसभा चुनाव के होने वाले नामांकन को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिसके चलते आर ओ कार्यालय में बैरिकेडिंग व आन्य व्यवस्थाएं पूरी की गई है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने 21 जनवरी से प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने की तिथि घोषित की थी। जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने नामांकन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। जहां आर ओ कार्यालय में पूर्ण रूप से बैरिकेडिंग लगाकर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की व्यवस्था की गई है, वहीं चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए नामांकन कक्ष से लेकर पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरो से कवर किया गया है।

इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर तुषार सैनी ने बताया कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के साथ दो लोगों को परिसर और नामांकन कक्ष में आने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन परिसर के 100 मीटर की परिधि को बेरिकेडिंग और सीसीटीवी से कवर किया गया है। 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर सितारगंज में 137 बूथ बनाए गए हैं जिसमें सारी सुविधाएं पूर्ण की जा चुकी है।

