ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर – अज़हर मलिक
स्थान- काशीपुर
एक तरफ उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव तो दूसरी ओर उत्तराखंड में कोरोना के मामले फिर से डराने लगे हैं | ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनावों की तिथि की घोषणा कर दी है। आचार संहिता के साथ-साथ सूबे में नाइट कर्फ्यू भी लगा हुआ है। ऐसे में खाकी पर जिम्मेदारी का बोझ बढ़ गया है।

आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई ,तो मतदान, मतगणना में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी के साथ-साथ कोविड की गाइडलाइन का भी पालन करवाना पुलिस की अहम जिम्मेदारी बन गई है। ऐसे में दोगुनी जिम्मेदारी को पुलिसकर्मी दिन रात एक करके अपना फर्ज बखूबी निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। राज्यों की सीमाओं पर पुलिस का पहरा है हो चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए लगातार आवा जाई कर रहे वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया रहा है, अवैध हत्यारों के तस्कर हों या फिर अवैध शराब के तस्कर हो पुलिस ने सभी पर नकेल कस कर रख दी है।

शहरों में फ्लैग मार्च निकाले जा रहा है। दूसरे प्रदेश के अधिकारियों के बैठकों का दौर भी लगातार जारी है। साथ ही साथ चुनाव को प्रभावित करने वाले लोगों को नोटिस के साथ जिला बदर की कार्रवाई भी पुलिस बराबर कर रही है।

