राज्य की 70 की 70 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी सपा

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
स्थान- हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज सपा के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने बताया कि उत्तराखंड के अंदर समाजवादी पार्टी 70 की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी | समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट भी जारी हो चुकी है | जिसमें 30 प्रत्याशियों के नाम आए हैं | वहीं आज या कल तक 40 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो जाएगी | समाजवादी पार्टी ने हल्द्वानी से शोएब अहमद पर भरोसा जताया है | उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार वह हल्द्वानी से उन्हें मौका दें क्योंकि वह जनता के बीच पिछले 5 साल से हैं |

वहीं राजनीतिक दल बदल को लेकर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से यशपाल आर्य ने अपने फायदे के लिए दल को बदला और कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष रहने के बाद भी भाजपा में चले गए लेकिन जब वहां उनका फायदा हो गया तो वह दोबारा कांग्रेस में आ गए | जो लोग अपने फायदे के लिए दल को बदलते हैं वह किसी भी प्रकार की राजनीति करने के लायक ही नहीं |

ऐसे नेता देश का विकास नहीं करेंगे जो सिर्फ अपना विकास करना चाहते हैं | आज जिस प्रकार से उत्तराखंड के अंदर राजनीतिक दलों में फेरबदल हो रहे हैं, इससे साफ होता है कि उत्तराखंड की जनता इस बार समाजवादी पार्टी पर भरोसा जताएगी और सरकार बनाएगी |