इस राज्य में पुलिस और प्रशासन के लिए बडी चुनौती होगा चुनाव कराना, चुनाव आयोग और प्रशासन की रहेगी खास नजर

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695

रिपोर्टर- अज़हर मलिक

स्थान- उधम सिंह नगर

उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनावों में उधम सिंह नगर जिले में चुनाव कराना पुलिस और प्रशासन के लिए एक बडी चुनौती होगा | चुनाव आयोग और प्रशासन की भी इस जनपद पर खास नजर रहेगी | यही वजह है कि चुनाव में अधिकारियों के फेरबदल भी किये जा रहे हैं |

सबसे खास बात तो यह है कि उधमसिंह नगर में सबसे अधिक अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथ है जिस पर चुनाव के दौरान प्रशासन और चुनाव आयोग को खतरा भी लग रहा है। बता दें कि उत्तराखण्ड के 13 जिलों में सबसे महत्वपूर्ण जिला चुनाव आयोग के लिए उधमसिंह नगर रहने वाला है, क्योंकि प्रशासन की जानकारी के अनुसार यहीं सबसे अधिक चुनाव में गड़बड़ी होने की संभावनाएं हैं |

 प्रशासन के होमवर्क के अनुसार 400 से अधिक अति संवेदनशील और 300 से अधिक संवेदनशील बूथ हैं, जबकि कूल बूथ 1465 हैं | वहीं जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर युगल किशोर पंत ने चुनाव से पूर्व अधिकारियों की ट्रेनिंग लेते हुए निष्पक्ष रूप से चुनाव सम्पन्न करने के टिप्स दिये | डी सेंट्रलाइज ट्रेनिंग के दौरान जहां कोविड गाइड लानों का पूरी तरह से अनुपालन किया गया | वहीं डी एम पंत ने बताया कि जिले में कुल 1465 बूथ है, जिनमें 23ऑक्सलरी बूथ है |

वहीं जिले में  कुल मतदाता 12 लाख 97 हजार है | जिसमें 6 हजार सर्विस वोटर भी शामिल है | यही नहीं जनपद ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिक अति संवेदनशील 400 से अधिक बूथ है और संवेदनशील 300 से अधिक है | जिसके लिए खास तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी | जिससे चुनाव किसी भी प्रकार से बाधित ना हो सके | वहीं 23 आबसर्वर्स की टीम पूरे चुनाव में निगरानी बनाए रखेगी।