ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
स्थान- हल्द्वानी
विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है | उत्तराखंड सहित 5 राज्यों में चुनाव होने है | वहीं चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी सरगर्मियां बढ़ गई हैं | राज्य के तमाम दल अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रहे हैं | जिसके चलते समाजवादी पार्टी ने भी राज्य में अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है | समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड प्रभारी राजेन्द्र चौधरी ने जारी की |

गौरतलब है कि उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा। प्रदेश की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को वोटिंग होगी। नामांकन की अधिसूचना: 21 जनवरी, नामांकन फॉर्म दाखिल करने की तिथि: 28 जनवरी, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी : 29 जनवरी, नामांकन वापस लेने की तिथि: 31 जनवरी है। उत्तराखंड में कुल 81 लाख 43 हजार 922 वोटर्स हैं। उत्तराखंड में हर 692 वोटरों पर एक पोलिंग स्टेशन होगा। 10 मार्च 2022 को मतगणना की जाएगी।

हालांकि आम आदमी पार्टी ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी | बात करें अगर हल्द्वानी की हॉट सीट कहे जानी वाली हल्द्वानी की तो यहाँ से सुऐब अहमद को टिकट दिया गया है |

