चुनाव के बीच बढ़ता कोरोना

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर – मोनिका सैनी
स्थान – हल्द्वानी
राज्य में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या एक गंभीर समस्या है जहां एक ओर उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो गया है। राज्य में 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा | वहीँ उत्तर प्रदेश से अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में अब पांचवें विधानसभा चुनाव होने वाले है | लेकिन इस बार का चुनाव पिछले चुनावों से जरा हटके है | उत्तराखंड में इस बार दो नहीं बल्कि तीन पार्टियों की रेस लगी है, भाजपा फिर सत्ता में वापसी के लिए 60 से अधिक सीटों का लक्ष्य तय कर मैदान में उतरी है, इस पर खुद को खरा साबित करना भाजपा के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं। उधर, कांग्रेस की उम्मीद हर चुनाव में सत्ता बदलने के मिथक पर टिकी हुई है। वहीँ इस बार तीसरे विकल्प के रूप में उतरी राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी दांव लगा रही है|

यह पहला अवसर है जब चुनाव कोरोना संक्रमण के साए तले हो रहे हैं, जिसका असर राजनीतिक दलों की गतिविधियों से लेकर प्रशासनिक मशीनरी और मतदान प्रक्रिया के तौर-तरीकों पर नजर आना तय है। वहीं चुनावी तैयारियों में जुटी सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी है |

सभी नेताओं ने रैलियां, दौरे, बैठक सभी किए जिसमें भारी संख्या में लोग भी जुटे | हर जगह लोगों ने कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई, इसी के चलते कोरोना और तेजी से बढ़ने लगा | जिसका खामियाजा लोगों को आने वाले समय में भुगताना पड़ेगा |