ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर- अशोक सरकार
स्थान-खटीमा
उत्तराखंड में आचार संहिता लगने के साथ ही चुनावी तैयारियां पूरे जोरों पर हैं। जहां अभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं, वहीं संभावित प्रत्याशियों ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। आज खटीमा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के संभावित प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने बीजेपी नगर कार्यालय का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।

पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पुष्कर धामी की धर्मपत्नी गीता धामी सहित वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कार्यालय के हवन में भाग लिया साथ ही गीता धामी ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।

वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम कार्यकर्ताओं की पार्टी है और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया | उन्होंने कहा कि शहर की जनता ने मन बना लिया है कि वह क्षेत्र से विधायक नहीं बल्कि प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री चुनकर विधानसभा में भेजेंगे।

