ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन
संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
फील्ड हल्द्वानी
नैनीताल जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशीला तिवारी और डीआरडीओ कोविड- चिकित्सालय का निरीक्षण किया | मुख्यमंत्री धामी ने सभी बेड, ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू बेड, इमरजेंसी और सेंपलिंग किये जाने वाली जगह का निरीक्षण कर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल से पूरी जानकारी ली |

वहीं सुशीला तिवारी के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी ने बताया कि तीसरी लहर को देखते हुए डीआरडीओ के अंदर 500 बेड तैयार हैं | जिसमें 125 आईसीयू और 375 जनरल बेड हैं | वहीं तीसरी लहर के चलते बच्चों के लिए भी लगभग 60 बेड आईसीयू के रिजर्व रखे गए हैं | साथ ही अगर रोगियों की संख्या बढ़ती है तो सुशीला तिवारी चिकित्सालय को भी कोविड सेंट्रल बना दिया जाएगा | जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है |

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के अंदर सभी डॉक्टरों को और चिकित्सालय को सतर्क रहने के निर्देश दे दिए हैं | साथ ही धामी ने आज हल्द्वानी का निरीक्षण किया | जिसमें सभी सुविधाएं ठीक-ठाक पाई गई | बता दें कि तीसरी लहर से लड़ने के लिए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है |

