ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- अशोक सरकार
स्थान- खटीमा
आदर्श आचार संहिता लगने के 72 घंटे की समय सीमा में सभी राजनीतिक दलों के प्रचार सामग्री होल्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, वॉल पेंटिंग, फ्लेक्स आदि को हटाया जाना होता है | जिस क्रम में खटीमा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों भी प्रचार सामग्री को हटाने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है | लेकिन कुछ जगहों से अभी भी प्रचार सामग्री को नहीं हटाया गया है।

जिसको लेकर खटीमा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रचार सामग्री को हटाने में भेदभाव का आरोप लगाते हुए निर्वाचन अधिकारी को आज ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के फ्लेक्स, पोस्टर, और वॉल पेंटिंग अभी भी लगे हुए हैं जिनको हटाया नहीं गया है | केवल कांग्रेस के ही प्रचार सामग्री को हटाने का काम किया जा रहा है।

वहीं खटीमा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर ने बताया कि खटीमा विधानसभा के अंदर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है | कांग्रेस के ही प्रचार सामग्री को हटाया जा रहा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रचार सामग्री को नहीं हटाया जा रहा | जबकि कई सरकारी जगहों पर भाजपा की प्रचार सामग्री लगी हुई है | वहीं मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री के भी पोस्टर लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष चुनाव व इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के लिए आज खटीमा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया है।

