ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- मनीष
स्थान- पिथौरागढ़
बीते दिनों भारी हिमपात और बारिश ने मुनस्यारी,धारचूला क्षेत्रों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं | वहीं धारचूला के नालालेख में प्राचीन मंदिर में पूजा करने गई आठ महिलाएं और आठ पुरुष बर्फबारी के कारण मार्ग बंद होने से फंस गए थे |

जिन्हें एस.डी.आर.एफ.ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि नालालेख के पास प्राचीन मंदिर में कुछ लोग पूजा करने के लिए गए थे,जिसमें आठ महिला, आठ पुरुष बर्फबारी से मार्ग बंद होने से फंस गए थे।सूचना पर एस.डी.आर.एफ.ने उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। थल- मुनस्यारी मोटरमार्ग बर्फबारी से बंद हो गया था,जिसे आज शाम तक खोल दिया जाएगा, बाकी जनपद में सभी सड़क मार्ग खुले हैं ।

अगर कोई पर्यटक मुनस्यारी जाना चाहे या वहां से आना चाहे तो जौलजीवी मुनस्यारी मोटरमार्ग खुला है। शीतलहर से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त कंट्रोल रुम स्थापित किए गए है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वहां सूचना दे सकते हैं ।

