कॉर्बेट प्रशासन की बड़ी लापरवाही, ढेला नदी में सड़ रहा कई दिनों से हाथी के बच्चे का शव

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- सलीम अहमद साहिल

स्थान- रामनगर

कॉर्बेट नेशनल पार्क की ढेला नदी में हाथी के एक बच्चे का शव कई दिनों से सड़  रहा है | गम्भीर मामला ये हैं कि  इस नदी के पानी को ,, नीचे की ओर रहने वाले गांवों के लोग पीते हैं। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढेला रेंज के अंतर्गत  नदी में एक हाथी के बच्चे का शव पड़ा हुआ है। इसका वीडियो रामनगर के सावल्दे में रहने वाले एक व्यक्ति श्याम द्वारा बनाया गया है।

श्याम सैनी ने ढेला नदी में एक हाथी के बच्चे का शव पड़ा हुआ देखा और उसका विडियो बना लिया ।उसके अनुसार शव  लगभग 8 से 10 दिन पुराना है | अगर कॉर्बेट की गश्त टीम इसे समय पर देखती तो शायद हाथी के बच्चे को बचाया भी जा सकता था | बड़ी बात यह है कॉर्बेट प्रशाशन कि टीम शव देखने के बाद भी उसको पानी से बहार नही निकल रही है |ये ढेला रेज के रेंजर की लापरवाही हैं। हाथी के बच्चे के शव का पोस्टमार्टम भी नही हुआ है ,और शव पानी में ही  पड़ा हुआ है और इस पानी को ढेला गाँव की जनता इस्तेमाल भी कर रही है |कॉर्बेट पार्क में वन्यजीवों की ये बेकद्री देखने को मिली है। ये वही कॉर्बेट नेशनल पार्क हैं जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घूम चुके हैं इस कॉर्बेट पार्क में हर साल लाखों पर्यटक इन्हीं वन्यजीवों का दीदार करने के लिए पहुंचते हैं।

इसके बावजूद जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के प्रबंधन इस मामले को हल्के में ले रहा है। राहुल कुमार कॉर्बेट पार्क के निदेशक से इस विषय पर बात की तो उन्होंने हाथी की मौत को कुबूलते हुए कहा कि ये जो हाथी के बच्चे का शव है शायद बाघ के हमले में इसकी मौत हुई है। उसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।