जिला अधिकारी ने किया पिथौरागढ़ बाज़ार का औचक निरीक्षण

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – मनीष

स्थान –पिथौरागढ़

 कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। रविवार को जिलाधिकारी डा.  आशीष चौहान ने पिथौरागढ़ बाजार में औचक निरीक्षण कर बिना मास्क घूमने  वाले लोगों का चालान कर बिना मास्क व केरोना ने नियम फॉलो न करने वालो लोगो को  जागरूक भी किया ।  इस दौरान उन्होंने सभी को कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करने की हिदायत भी दी। प्रशासन की टीम लगातार सडकों पर बिना मास्क के अनावश्यक घूमनेवालों का चालान कर रही है|

रविवार को जिलाधिकारी अचानक पिथौरागढ़ बाजार व बस अड्डे के आसपास क्षेत्रों के निरीक्षण को पहुंचे। यहां पर बिना मास्क घूमने वालो के चालान करते हुए उन्होंने भविष्य में बिना मास्क घर से न निकलने की हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में कोविड गाइड लाईन का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान तहसीलदार पंकज चंदोला और नगर पालिका के अधिकारी भी मौजूद रहे।