जिलाधिकारी ने की पत्रकार वार्ता, भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन्स से कराया अवगत

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान- हल्द्वानी

राज्य में 14 फरवरी 2022 को चुनाव कराने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन प्रशासन सतर्क हो गया है | वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन अनुसार ही सभी प्रत्याशियों को अवगत करा दिया जाएगा कि वह किसी भी प्रकार की आचार संहिता का उल्लंघन ना करें और किसी भी प्रकार का जुलूस या रैली बिना परमिशन के ना निकाले |

जितनी भी गाइडलाइन के अनुसार परमिशन देने की अनुमति होगी उतने ही व्यक्ति प्रचार प्रसार में लगेंगे और परमिशन के बाद अगर कोई भी प्रत्याशी किसी भी प्रकार का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी | वहीं नैनीताल जिले के बॉर्डर पर आचार संहिता लागू होने के बाद ही चेकिंग अभियान कर दिया था और लगातार आगे भी चेकिंग जारी रहेगी | साथ ही किसी भी प्रकार के हुड़दंग या रैली पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी | इसके अलावा नैनीताल जिले के अंदर जितने भी अपराधिक किस्म के लोग हैं, पुलिस प्रशासन को उन पर पहले से ही नजर रखने के निर्देश दे दिए गए हैं |