पुलिस ने 17 लीटर अवैध शराब के साथ 3 आरोपी किये गिरफ्तार

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर –संदीप कुमार

स्थान –रुड़की

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार हरिद्वार जिले  में सभी थाना प्रभारियों को नशे की रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया है | आपको बता दें कि भगवानपुर  थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक आम के बगीचें  में कच्ची शराब निकालने का काम कर रहे हैं, जिसको लेकर भगवानपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया|  मौके पर पहुंची टीम को देखकर युवक भागने लगे|  जिसे देख  पुलिस ने पीछा कर  तीनों युवकों को धर दबोचा और तीनों युवकों को आम के बगीचे  पर पहुंची| मौके पर जाकर पुलिस ने 17 लीटर अवैध कच्ची शराब, एक लोहे का ड्रम, एक प्लास्टिक की बाल्टी,तसला, चक्कनी, एल्यूमीनियम के दो छोटे बड़े प्लास्टिक के पाइप आदि सामान बरामद किया |

भट्टी और लहान को मौके पर नष्ट कर दिया और सभी आरोपियों को  गिरफ्तार कर   पुलिस भगवानपुर थाने पहुंची | तीन आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर जिन्होंने अपने नाम चतर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी मसाई कला , मोहित पुत्र सुरेंद्र निवासी मसाई कला, सोनू पुत्र सुरेंद्र निवासी मसाई कला थाना भगवानपुर बताया| पुलिस ने गिरफ्तार किए  तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है | पुलिस टीम में शामिल ब्रह्मा दत्त उप निरीक्षक, कॉन्स्टेबल अकबर अली, कॉन्स्टेबल अमर सिंह शामिल रहे|