कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग हुआ तेज

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- अज़हर मलिक

स्थान- बाजपुर

बाजपुर के दोराहा बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए तेजी से काम कर रही है। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच करने के साथ-साथ बिना वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का भी कार्य करती दिखाई दे रही है।

बता दें कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए हैं। इसी के चलते बाजपुर के दोराहा बॉर्डर पर बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएमएस डॉ पंकज माथुर के नेतृत्व में लगातार दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों के सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेज रही है |

वहीं बिना वैक्सीनेशन के आने वाले लोगों को वैक्सीन लगाने का भी कार्य किया जा रहा है।इस दौरान सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने बताया कि 72 घंटे की आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लाने वाले व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है और बिना वैक्सीनेशन के आने वाले लोगों को वैक्सीन लगने के बाद ही प्रवेश कराया जा रहा है।