हल्द्वानी विधानसभा में दर्जनों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान- हल्द्वानी

विधानसभा चुनाव मिशन 2022 को लेकर आज हल्द्वानी के बीजेपी कुमाऊं संभाग कार्यालय में दर्जनों लोगों को भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट और नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला की मौजूदगी में सदस्यता दिलाई गयी | भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने बताया कि आज लोगों में विश्व की सबसे बडी पार्टी, भाजपा से जुडना चाहते हैं | उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक के बाद एक विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है और प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास कार्यों और लोगों की समस्याओं का लगातार निवारण किया जा रहा है |

उनका कहना है कि आगामी चुनावों में भाजपा राज्य में 60 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है और पार्टी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं | वहीं नगर निगम के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि दर्जनों लोगों के भाजपा से जुड़ना पार्टी की लोकप्रियता को जाहिर करता है कि आज लोग अधिक से अधिक संख्या में जगह -जगह पार्टी से जुड़ रहे है । वहीं भाजपा की सदस्यता लेने वाले लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की है |