ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955




रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
स्थान- हल्द्वानी
नैनीताल जिले में बढ़ते संक्रमित मामले को देखते हुए आज उप जिला अधिकारी सुरेश जोशी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक ली | साथ ही लोगों को किस प्रकार से लोगों जागरूक किया जाए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया |

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जोशी ने बताया कि आज जिस प्रकार से कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है | वहीं सभी डॉक्टरों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं और जगह-जगह सैंपलिंग कराये जा रहे हैं | वहीं बॉर्डर पर भी आटीपीसीआर टेस्ट किये जा रहें हैं | नैनीताल जिले में आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बाद ही कोई भी व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगें |साथ ही लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है और जगह-जगह चेकिंग अभियान लगातार जारी है और आगे भी रहेगा |

