दिव्यांग समिति के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में किया प्रदर्शन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

हल्द्वानी में आज जिला अधिकारी कार्यालय में दिव्यांग समिति के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की | उन लोगों का आरोप है कि हम लोग दिव्यांग होने के कारण लोगों की नजरों में हीन भावना से देखे जा रहे हैं | जबकि सरकार के ने हम लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, लेकिन वह योजनाएं केवल कागजों में लिख कर रह गई हैं | किसी भी योजना का लाभ दिव्यांग को नहीं मिल पा रहा है, जबकि सभी नौकरियों में दिव्यांगों के लिए आरक्षण की सुविधा दी गई है|

इतनी सरकारी योजनाओं के वाबजूद उत्तराखंड में दिव्यांगों के साथ अनदेखी की जा रही है पिछले कई सालों से दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को ज्ञापन दे चुका है | लेकिन उनके हित में  कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं |

जिसके चलते दिव्यंगों ने अपने समर्थकों के साथ जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को मानने के लिए धरने पर बैठ गए है | वही दिव्यांग समिति के अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन लोगों के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को नहीं मिल पाया तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे |