ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955





रिपोर्टर – पंकज सक्सेना
स्थान- हल्द्वानी
हल्द्वानी के बीयरशिवा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे आवास विकास की रोड़ में बड़े-बड़े गड्ढों के चलते जहां आये दिन दोपहियां वाहनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं नगर निगम ने अंदरूनी सडकों की बदहाली को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सरकार और नगरनिगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये |

यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिंस और कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे में मात्र एक-दो किलोमीटर की सडक़ को हवा में चमकाने का कार्य किया गया | जिससे उनके जाते ही कई जगहों पर डामर उखड़ गया है और नगर निगम के मेयर को नगर निगम के सडकों से कोई लेना देना नहीं है | जहां उन्होंने नगर निगम और स्थानीय प्रशासन से शहर के क्षतिग्रस्त सडकों पर पडे गढ्ढों को अतिशीघ्र भरने की मांग की है तो वहीं उन्होंने नगर निगम और प्रशासन पर शहर-क्षेत्र की उपेक्षा करने के गंभीर आरोप भी लगाए ।

