चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस को मिली बडी सफलता, “ॐ छात्र संगठन” ने पकडा कांग्रेस का दामन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- दीपक नोटियाल

स्थान- उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के युवा नेता अमरीकन पुरी और उनके साथियों द्वारा गठित “ॐ छात्र संगठन” के अधिकांश छात्रों व दूरस्थ क्षेत्रों से आये युवाओं ने आज उत्तरकाशी स्थित बाबा काली कमली धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के सानिध्य में कांग्रेस को अपना समर्थन दिया । उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें समर्थन देनेघोषणा की | उनका मानना है कि पूर्व विधायक सजवाण ने अपने विधायक कार्यकाल में छात्र हितों में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये हैं ।

संगठन के संस्थापक अमरीकन पुरी ने कहा कि उत्तरकाशी जैसे सीमांत जनपद में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलना शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है। इसके अलावा ITI व पॉलिटेक्निक जैसे संस्थानों की शुरुआत पूर्व सरकार में विधायक रहते सजवाण की बड़ी उपलब्धि है। मॉडल स्कूल का कॉन्सेप्ट भी एक अच्छा प्रयास रहा है। उनके द्वारा छात्रहितों व शिक्षा के क्षेत्र में किये गए अभूतपूर्व कार्यों व वर्तमान सरकार द्वारा इन कार्यों को आगे न बढ़ाने से क्षुब्ध होकर हम समस्त ॐ छात्र संगठन के परिवार ने तय किया कि उनकी काबिलियत व कार्य करने की लगन को देखते हुए हम सब मिलकर आने वाले विधानसभा चुनाव में उनका समर्थन कर उन्हें भारी जनसमर्थन से जीत दिलाएंगें ।

इस दौरान ॐ छात्र संगठन के समस्त युवाओं द्वारा यह प्रस्ताव भी उनके समक्ष रखा गया कि जिस प्रकार आपने अपने पिछले कार्यकाल में तकनीकी शिक्षा में इंजीनियरिंग कॉलेज, ITI व पॉलिटेक्निक जैसे संस्थान खुलवाए उसी तरह आगे भी पट्टी स्तर पर खेल स्टेडियम, जिले में मेडिकल कॉलेज, महाविद्यालय में लॉ कॉलेज आदि बड़े संस्थान खोलकर यहां के छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात दें ।

इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने ॐ छात्र संगठन के सभी युवाओं का हार्दिक स्वागत कर कहा कि ॐ छात्र संगठन महाविद्यालय में छात्रसंघ में प्रतिष्ठित संगठन रहा है। पिछले कई सालों से इस संगठन को मजबूत छात्र एकता के बूते छात्रसंघ में अनेक पदों की जिम्मेदारी मिली है। जिनका इन युवाओं ने बखूबी निर्वहन भी किया है। छात्र हितों की लड़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों व जनता से जुड़े मुद्दों पर ये संगठन हमेशा प्रखर रहा है, उन्होंने संगठन से जुड़े सभी छात्र नेताओं को शुभकामनाएं देकर कहा कि आप सबके समर्थन से निश्चित ही मुझे मजबूती मिली है और जिस विश्वास से आपने मुझे अपना समर्थन दिया है, उसे अक्षुण्ण रखने को सदैव प्रतिबद्ध रहूंगा।