डंपर की टक्कर से पिकप चालक की मौत

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर-  विशेष शर्मा

स्टेशन-  बाजपुर

बाजपुर के ग्राम जगन्नाथपुर में खनन से भरे डंपर ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे पिकअप में सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये। जहां आसपास के लोगों ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप से बाहर निकाला और एंबुलेंस से काशीपुर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया। वही गंभीर रूप से घायल पिता की मौत हो गई।

बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के आदर्श नगर निवासी खलील अहमद अपने बेटे जुनेद के साथ काशीपुर से पिकअप में दूध लेकर बाजपुर आ रहा था तो अचानक पीछे से आ रहे खनन से भरे डंपर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे पिकअप सड़क किनारे पलट गया। घटना को देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जहां लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। जहां लोगों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से काशीपुर के निजी अस्पताल में भेज दिया।

वही अस्पताल ले जाते समय खलील अहमद की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है इस दौरान बाजपुर सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।