ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955




रिपोर्टर- अशोक सरकार
स्थान- खटीमा
आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने गढ़वाल और कुमाऊं में अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए विजय संकल्प यात्राओं का आयोजन किया है | कुमाऊं क्षेत्र की विजय संकल्प यात्रा का बागेश्वर विधानसभा से आगाज किया गया था, जिसका आज खटीमा विधानसभा में समापन किया जा रहा है।

समापन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित बड़े भारतीय जनता पार्टी के नेता खटीमा पहुंचे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित सभी बीजेपी नेताओं ने शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलन में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही शहीद स्मारक में मौजूद शहीदों के परिजनों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

