ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955




रिपोर्टर- विशेष शर्मा
स्थान- बाजपुर
बाजपुर के प्रत्येक गांव में 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। जहां स्कूली बच्चों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने के कार्य का आज शुभारंभ किया गया है।

जिसके चलते बाजपुर ब्लॉक के सरकारी विद्यालयों में स्कूली बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव बाजपुर में स्कूली बच्चों को वैक्सीन लगाने का कार्य कर रही है। इस दौरान वैक्सीनेशन का शुभारंभ सीएमएस पंकज माथुर और भाजपा नेता गौरव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने बताया कि बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि विभिन्न चरणों के हिसाब से बाजपुर के बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी जिसके बाद विद्यालय में शिक्षा नहीं ले रहे बच्चों को भी वैक्सीन लगाने का कार्य किया जाएगा।

