ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- अशोक सरकार
स्थान- खटीमा
उधम सिंह नगर ज़िले के खटीमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थारू राणा परिषद खटीमा के अध्यक्ष तथा पूर्व बसपा विधानसभा प्रत्याशी रमेश राणा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काशीपुर जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की था। आज उन्होंने आप पार्टी से खटीमा विधानसभा सीट से टिकट के लिए प्रबल दावेदारी ठोक दी है। खास बात यह है कि इस सीट पर पहले से ही आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा प्रभारी एसएस कलेर चुनाव मैदान में जोर शोर से अपनी जमीन तैयार करने में लगे हुए हैं।

गौरतलब है कि विगत दिनों मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के खटीमा आगमन पर सभी पदाधिकारी एक मंच पर थे लेकिन यह अंतर कलह उभर कर सामने नहीं आई थी। लेकिन आज रमेश राणा ने इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोककर पार्टी में अंतर कलह का बीज बो दिया है। वहीं टिकट की दावेदारी ठोकने वाले रमेश राणा ने मीडिया को बताया कि विगत दिनों काशीपुर में कार्यक्रम के दौरान आप पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष मैं आप पार्टी में शामिल हुआ था। आज मैंने आप पार्टी से खटीमा विधानसभा सीट से दावेदारी की है। हम लोग आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित है । उन्होंने बताया कि आप पार्टी यदि हमें टिकट नहीं देती है तो पार्टी जिसको उम्मीदवार बनाएगी उसको हम चुनाव लड़ायेंगे और जिताएंगे।

