आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा की चर्चा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया वृहद सम्मेलन आयोजन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – दीपक नोटियाल

स्थान – उत्तरकाशी

बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत करने करने के लिए तय कार्यक्रम के अनुसार आज शहर कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी ने पालिका क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का बाबा काली कमली धर्मशाला में वृहद सम्मेलन आयोजित किया । सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा पर चर्चा की | इसके साथ ही शहर क्षेत्र के हर बूथ पर मजबूती से काम करने का आह्वान किया। इस दौरान उनके समर्थन में शहर क्षेत्र से सैकड़ों युवा, महिलाओं, पूर्व सैनिकों व सेवानिवृत्त कर्मियों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने एकजुटता से आगामी चुनाव में भारी जनसमर्थन से जीत का उद्घोष किया। साथ ही उन्होंने भाजपा की वर्तमान सरकार पर उत्तरकाशी शहर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षों से शहर का विकास ठप पड़ा हुआ है | महंगाई बेरोजगारी के अलावा जहां एक ओर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप भी जोशियाड़ा डबल लेन पुल, बस अड्डा, पार्किंग का निर्माण नही हुआ वहीं सुस्त प्रशासनिक क्षमता से तिलोथ पुल पिछले 5 सालों से निर्माणाधीन है लेकिन काम अभी तक उसका काम पूरा नहीं हुआ है | इस दौरान उन्होंने बड़ी-बड़ी बात करने वाले भाजपाई नेताओं को तमाम स्थानीय मुद्दों पर जमकर कोसा और कहा कि इन मुद्दों पर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है |

 उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार में शहर क्षेत्र में हुए तमाम ऐतिहासिक कार्यों का जिक्र कर कहा कि आप सबके आशीर्वाद से आपदा की कठिन चुनौतियों से जूझते हुए हमने इस शहर की सुरक्षा के लिए जो अभेद निर्माण करवाया वो आज भी प्रासंगिक है। इस मौके पर उन्होंने पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल और पालिका बोर्ड को बधाई देकर कहा कि शहर क्षेत्र के महत्वपूर्ण कार्यों का मैनिफेस्टो पालिका चुनाव में रखा गया था | सम्मेलन में शहर के तमाम 11 वार्डों के पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर वार्ड व बूथ लेवल पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए भाग लिया | इस दौरान पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार की कर्मचारी, व्यापारी, दलित, महिला व युवा विरोधी नीतियों का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए कहा कि ऐसी सरकार को अपदस्थ करने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुटता के साथ काम करें और कांग्रेस के बढ़ते कारवां से निश्चित ही हम गंगोत्री विधानसभा से रिकॉर्ड मतों से जीतकर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बना रहे है।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गौड़, पूर्व शहर अध्यक्ष विजय सेमवाल, पूर्व महिला आयोग की उपाध्यक्षा प्रभावती गौड़, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना नौटियाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कनकपाल परमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थीलाल शाह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष राणा, अनु0जाति विभाग जिलाध्यक्ष मनोज मिनान, पालिका सभाषद व शहर कार्यकर्ता मौजूद रहे।