ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
स्थान- राजस्थान
आपने शादी में फूफा, ताऊ को नाराज होते हुए जरुर देखा है लेकिन जब शादी में दूल्हा ही नाराज हो जाये और नाराजगी में खुद को ही फांसी लगा दी, वह भी सिर्फ इस बात पर कि शादी में डीजे नहीं बजा तो कैसा होगा | बता दें कि ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के बाँसवाड़ से सामने आया है | जहाँ शादी में डीजे नहीं बजा तो दूल्हे ने आत्महत्या कर ली | बताया जा रहा है कि युवक ने शादी के कुछ घंटों पहले ही खुद को मौत के घाट उतार दिया | युवक पूरी रात घर पर ही था लेकिन सुबह-सुबह वह कहीं चले गया और कभी लौट कर वापस नहीं आया | अचानक दुल्हे के गायब होने से पूरे घर में अफरा-तफरी मच गयी और सभी युवक की तलाश में जुट गये |

जब युवक को खोजना शुरू किया गया तो युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला | युवक की मौत से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है | युवक के घर में मातम छाया हुआ है | घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकाला और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है | मौत का कारण डीजे का न बजना बताया जा रही है जिसे पुलिस बेबुनियाद बता रही है | पूरी घटना आम्बापुरा थाना क्षेत्र के दावडीमल इलाके की है | जहाँ 21 वर्षीय युवक लाल सिंह उर्फ़ विनोद सिंह की बारात शुक्रवार को कुशलगढ़ के सारेल गाँव जानी थी | शादी के घर में अचानक दूल्हे का आत्महत्या करना सबके लिए बेहद दुखद है | वहीं पूरे परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है | पुलिस खोजबीन कर घटना की जांच-पड़ताल में जुट गई है | सबूतों के आधार पर ही कुछ कहा जा सकेगा |

