भाजपा के युवा नेता और पूर्व जिलापंचायत सदस्य ने गंगोत्री विधानसभा से पेश की अपनी दावेदारी

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- दीपक नोटियाल

स्थान– उत्तरकाशी

गंगोत्री विधानसभा का चुनाव बहुत ही रोचक होने जा रहा है | एक तरफ कांग्रेस ने पहले ही यहां से उम्मीदवार घोषित कर रखा है | वहीं दूसरी तरफ भाजपा अभी तक कोई उम्मीदवार् घोषित नही कर पायी है |  भाजपा से कही उम्मीदवार् मैदान में उतरने को तैयार हैं | इसी कडी में आज भाजपा के युवा नेता और पूर्व जिलापंचायत सदस्य एवं मंजीरादेवी काँलेज के डायरेक्टर पवन नोटियाल ने अपनी दावेदारी पेश की | पवन नोटियाल ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि वह पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी दावेदारी पेश करेंगे |

साथ ही उन्होंने बताया कि मोदी सरकार का सपना युवाओं के हाथों देश की कमान देना है और वह जनपद के सबसे युवा और पार्टी के विभिन्न पदों पर रह कर आज पार्टी से दावेदारी कर रहे हैं | साथ ही उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उत्तराखंड मे रिवर्स पलायन पर बडा काम किया गया है | जिसके कारण यहां के नौजवानों को बाहर न जाना पडे | साथ ही उनके संस्थान के द्वारा मेडिकल एवं अन्य गतिविधियां संचालित की जा रही है | जिसका फायदा गंगोत्री विधानसभा ही नहीं पूरा उत्तराखंड ले रहा है | साथ ही उन्होनें पार्टी का कर्मष्ठ कार्यकर्ता होने के नाते फैसला हाई कमान पर छोडा है पर अगर युवा चेहरे की बात करे तो पवन सबसे आगे हैं ।