अब्दुल कलाम आजाद एकेडमी ने बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का उठाया जिम्मा

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- संदीप चौधरी

स्थान- रूड़की

रुड़की क्षेत्र के भारतनगर में अब्दुल कलाम आजाद एकेडमी का आज उद्घाटन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि रुड़की क्षेत्र के भारतनगर में अब्दुल कलाम आजाद एकेडमी के नाम से विद्यालय खोला गया है जिसमें सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। अकेडमी का शुभारम्भ पूर्व मेयर यशपाल राणा व आप नेता नरेश सब्बरवाल प्रिंस ने किया। इस मौके पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मेयर यशपाल राणा ने कहा कि यह क्षेत्र में बहुत ही अच्छी पहल है। संस्था की इस पहल से क्षेत्र के उन बच्चों को बहुत लाभ मिलेगा जो जो पैसों के अभाव में शिक्षा का लाभ नहीं ले पा रहे थे।

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जब तक प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित नहीं होगा तब तक हिंदुस्तान भी तरक्की की राह पर नहीं पहुंच पाएगा। वही अकेडमी के अध्यक्ष मोहम्मद नदीम मलिक ने बताया कि समाज उत्थान कमेटी द्वारा एकेडमी को खोलने सिर्फ इतना मकसद है कि हर गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके। साथ ही साथ इस इलाके में कई परिवार ऐसे हैं जो यहां पर अपने बच्चों को पढ़ा कर लाभ ले सकेंगे। आप नेता नरेश प्रिंस ने कहा की शिक्षा हर बच्चे तक पहुंचना बहुत जरूरी है। चाहे हमें एक टाइम का खाना ना मिले लेकिन शिक्षा मिलना बहुत जरूरी है। बच्चे पढ़ेंगे तो पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन करेंगे। संस्था के द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना एक बहुत अच्छी पहल है जिसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।