ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- संदीप चौधरी
स्थान- रूड़की
रूड़की के रहमतपुर ग्राम के ही ग्रामीण ने गाँव के पूर्व प्रधान व जिला पंचायत सदस्य पर गाँव की ही सरकारी भूमि को कब्जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीण ने इसकी शिकायत पर हाईकोर्ट में याचिका डालकर की थी जिसके बाद हाइकोर्ट के आदेश के बाद जाँच की कार्रवाई शुरू हो गयी है। बता दें कि गाँव के ही ग्रामीण नरेंद्र ने पूर्व प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद शहीद पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोहम्मद शहीद गाँव में लंबे समय प्रधान रहे हैं | साथ ही साथ जिला पंचायत सदस्य भी रहे हैं । उनके द्वारा गाँव की पानी की निकासी के नाले की सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया है |

साथ ही गाँव में अन्य सरकारी भूमि पर भी कब्जा कर भ्रष्टाचार फैलाया हुआ है, जिसकी शिकायत उनके द्वारा प्रशासन को भी की गई लेकिन इस पर कोई संज्ञान नही लिया गया | जिसके बाद उनके द्वारा उच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाकर कार्रवाई की माँग की थी जिसपर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर जाँच की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी माँग है कि इस भूमि को कब्जामुक्त कराना चाहते हैं, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके क्योंकि उसमें पूरे गाँव का पानी जाता है। वहीं जांच के लिए पहुँची टीम ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण शुरू किया है।

