ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- सचिन गुप्ता
स्थान – लालकुआं
लालकुआं खनन ढुलान में लगे वाहनों का भाड़ा बढ़ाने व रॉयल्टी की दरें कम करने की मांग को लेकर बरेली रोड खनन संघर्ष समिति के बैनर तले खनन व्यवसायियों ने क्रमिक अनशन शुरू किया | जिसके बाद वहीं आक्रोशित खनन व्यवसायियों ने इमलीघाट गौला निकासी गेट में प्रदर्शन कर उक्त गेट को बंद कराया।

बताते चलें कि मोटाहल्दू स्थित धरना स्थल पर सोमवार से शुरू किए गए क्रमिक अनशन के पहले दिन ग्राम प्रधान रमेश जोशी, कीर्ति पाठक, नरेंद्र उपाध्याय ,परवीन दानू, खीमा बलसूनी क्रमिक अनशन प्रातः 10 से सांम 5 बजे तक बैठे | इस मौके पर वहां पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने धरने का समर्थन किया। साथ ही जिलाधिकारी से फोन पर बात कर खनन स्वामियों को शीघ्र ही 40 रुपये के रेट वाहन स्वामी को दिलाने को कहा।

इधर हड़ताल पर बैठे खनन व्यवसायियों का कहना है कि बीते कई दिनों से हड़ताल के चलते गौला में खनन कार्य बंद है लेकिन सरकार ने इसका कोई निर्णय नहीं निकाला | जिसे सरकार को रोजाना हजारों रूपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन द्वारा जल्द ही कोई उचित निर्णय नहीं निकला गया तो सभी खनन व्यवसायियों सड़क जाम करने को बध्य होगें | जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी वाहन स्वामी आगामी 30 तरीख को होने वाले प्रधानमंत्री के हल्द्वानी दौरे के विरोध करने के साथ-साथ आत्मदाह करने को भी मजबूर होंगे और जो जनप्रतिनिधि हमारी समस्या का समाधान करेंगे आगामी विधानसभा चुनावों में हम उनका खुला समर्थन करेंगे।

इधर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि उनकी इस समबन्ध में जिला अधिकारी से बात हुई जिसपर उन्हे आश्वाशन मिला है कि जल्द कार्रवाई की जाएगी | उन्होंने कहा हर साल वाहन स्वामियों को ढुलाई का रेट सही दिया जाता है | लेकिन इस बार क्रेशर स्वामियों ने हद कर दी और बहुत कम रेट देना तय किया, जब तक सही रेट नहीं दिया जाएगा | तब तक हम आन्दोलन करेंगे | इसके साथ ही बाहरी क्षेत्रों से आए श्रमिक गौला में खनन शुरू ना होने की वजह से वापस जा रहे हैं | जिस कारण खनन के कार्य में अत्यधिक दुष्प्रभाव पड़ने वाला है और सरकार को भी राजस्व का नुकसान का हो रहा है उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द ही इस मामले में उचित निर्णय लेना होगा | जिससे खनन कार्य पुरी तरह चालू हो सके।

