पिथौरागढ़ जनपद में कोरोना ने दी फिर दस्तक

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – मनीष

स्थान -पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ जनपद में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है।एंटीजन टेस्ट में 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से उनकी आर.टी.पी.सी.आर जाँच के लिए सैम्पल भेज दिया गया है।जिन जगहों पर कोरोना पाँजिटिव पाए जा रहें है उन जगहों को जिला प्रशासन माइक्रो क्नटेमेंट जोन बनाने पर विचार कर रहा है।

तो वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 6 केस एंटिजन टेस्ट में आए है जिनका आरटीपीसीआर भेज दिया गया है | सीमा पर टेस्टिंग टीम लगी हुई है चंपावत जिले मे टेस्टिंग हो जाने से अब संख्या कम मिल रही है।140 बैड डेडिकेटेड हास्पिटल बना रखा है | आईसोलेशन 691 बैड का बेस हास्पिटल और पेरी- फैरी में कही दस, कही बीस बैड का तैयार किया जा रहा है।