उत्तरकाशी के बच्चों का सिर्फ एक सवाल – “सरजी पानी कब मिलेगा” ?

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- दीपक नोटियाल

स्थान – उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के गाजणा क्षेत्र के भडकोट सटियालीधार सहित कई स्कूलों के विद्यार्थियों का सिर्फ एक सवाल है – सरजी पानी कब मिलेगा ?  यह हालत है उत्तरकाशी की | गाजणा क्षेत्र के भडकोट ,सटियालीधार के स्कूलों के जहां मिड डे मेल भोजन व्यवस्था के बाद हर छात्र अध्यापक से पूछता है कि सर जी हाथ और थाली धोने के लिए कहाँ मिलेगा पानी।

एक तरफ सरकार “हर घर जल, हर घर नल” की योजनाओं का कार्यवाहन करती है, वहीं कुछ अधिकारियों की वजह से यह सारी योजनाएं खटाई में पड रही है । प्रधान भडकोट तेग सिंह का कहना है कि सरकारी कर्मचारियों के चक्कर काटते-काटते वह थक चुके हैं पर सितंबर से अब तक स्कूलों में पानी के लिए बच्चे सडकों में भटक रहे हैं ।

वहीं क्षेत्र के जिलापंचायत सदस्य एवं प्रदेशाध्यक्ष जिलापंचायत संगठन प्रदीप भट्ठ का कहना है कि वह क्षेत्र मे पेयजल संकट के लिए उत्तराखंड सरकार के तमाम मंत्रियों को मिल चुके हैं पर जनपद मे बैठे कर्मचारियों की वजहों से उनकी तमाम कोशिशे नाकाम हो रही हैं । वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि यहाँ की सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है, धरातल पर इस सरकार के काम इन विद्यालयों की हालत देखकर लगाया जा सकता है।