ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- दीपक चौहान
स्थान- जसपुर
पिछले दो दिनों से लगातार बढ़ती ठंड और गिरते तापमान ने लोगों को बेहाल कर दिया है | अब ऐसे में लोग ठंड को दूर करने के लिए सिर्फ आग का सहारा ले रहे है| उधम सिंह नगर ज़िले के जसपुर में लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं | वहीं बढ़ती ठंड से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | बढती ठंड से सड़को पर सन्नाटा पसर गया है | वहीं कोहरे की चादर ने पूरे क्षेत्र को ढक लिया है | शीत लहर चलने के कारण लोग भी घरों में कैद है |

वहीं कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन भी रेंग रेंग कर चल रहे है | वहीं उपजिलाधिकारी जसपुर ने बताया कि नगरपालिका जसपुर और नगर पंचायत महुआ डाबरा को शहर में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था के लिए आदेश कर दिए गए है जिसके बाद महुआ डाबरा में 24 स्थल और नगरपालिका में 9 स्थलों को अलाव के चयनित किया गया है | इसके साथ ही सभी धार्मिक स्थलों ओर सार्वजनिक स्थलों पर भी अलाव के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं |

