पूर्व सैनिक संगठन ने की राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – मनीष

स्थान –पिथौरागढ

एंकर आज पूर्व सैनिक संगठन द्वारा राज्यपाल माननीय गुरमीत सिंह साहब के साथ एक भेंटवार्ता कर उनको संगठन के माध्यम से एक पौधा भेट कर पूर्व सैनिक संगठन की प्रकृति के प्रति एक प्रतिबद्धता को जाहिर किया गया। तत्पश्चात एक ज्ञापन के माध्यम से इस जनपद इस सैन्य बाहुल्य जनपद पर सेना के शौर्य, सम्मान तथा पूर्व सैनिकों की सुविधा हेतु ज्ञापन भी प्रस्तुत किया गया जो कि निम्न प्रकार है|

1. सैन्य बाहुल्य क्षेत्र होने पर भी यहां पर पूर्व सैनिकों की उपेक्षा कर पूर्व सैनिकों को केवल 2% के आरक्षण पर रखा गया है जबकि अन्य प्रदेशों में यह 15% तक है जो कहीं न कहीं सैनिकों के प्रति एक उपेक्षा भाव है, इसको आवश्यक तौर पर बढ़ाया जाना चाहिए।

2.पूर्व सैनिकों हेतु गठित उपनल पर विसंगतियों को दूर कर इसका फायदा पूर्व सैनिकों तथा आश्रितों को ही मिलना चाहिए।

3. यहां फरवरी, मार्च पर आयोजित भर्ती की अभी तक लिखित परीक्षा नहीं होने से जहां युवाओं के भविष्य पर संशय से बना हुआ है वही इस जनपद पर पुनः बीआरओ स्थापित हो ताकि यहां के युवाओं को सेना के माध्यम से देश हित हेतु जोड़ा जा सके।

4. सैन्य परिवारों हेतु सीएसडी जहां एक सुविधा का पर्याय था वहीं इस जनपद पर यह सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बना हुआ है ,इस पर सुधार करते हुए तथा दूरस्थ क्षेत्रों में सब कैंटीन बनाई जाए जिससे सैन्य परिवारों को सुविधा प्राप्त हो सके ।

5.  ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक पिथौरागढ़ पर जहां छह डॉक्टरों की नियुक्ति प्रस्तावित है वहां पर केवल 2 डॉक्टर ही उपलब्ध हैं जिससे यहां समुचित इलाज की व्यवस्था ना हो पाना भी एक परेशानी का सबब बना है जिस पर सुधार होना नितांत आवश्यक है।

6. इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण बिंदु कि इस सैन्य बाहुल्य क्षेत्र पर एक सैन्य स्मारक हो जहां पर शहीद स्मारक, सैन्य सभागार तथा संग्रहालय एक जगह हो जिससे कि सैन्य सम्मान को बढ़ाया जा सके इसको इस जनपद पर जरूर स्थापित करना चाहिए।

     इन सभी बिंदुओं को राज्यपाल महोदय के सामने प्रस्तुत किया गया जिन पर उनके द्वारा सभी बिंदुओं पर सगठन कि सराहना करते हुए जरूर इस पर सार्थक पहल के साथ अमल करने हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की गई। पूर्व सैनिक संगठन की माननीय राज्यपाल महोदय के साथ भेंटवार्ता एक सार्थक वार्तारही तथा उनके द्वारा संगठन की कार्य विधि स्वच्छ तथा कार्य प्रणाली की भरपूर सराहना की गई |