किसानों की जीत पर बाजपुर गुरुद्वारा में अखंड पाठ का किया गया आयोजन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर : अज़हर मलिक

स्थान : बाजपुर

गाजीपुर बॉर्डर पर चले किसान आंदोलन की जीत के बाद बीते 15 दिसंबर को बाजपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा में अखंड पाठ का आयोजन किया गया था। इसी के चलते अखंड पाठ का भोग डाला गया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन ने गुरुद्वारा सिंह सभा में किसान आंदोलन में सहयोग करने वाले किसानों, क्षेत्रीय लोगो और पत्रकारों को सम्मानित किया ।

वही अखंड पाठ के भोग के बाद अटूट लंगर बरता गया । इस पर संयुक्त किसान मोर्चा गाजीपुर बॉर्डर के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि किसान आंदोलन की जीत के उपलक्ष में गुरद्वारा सिंह सभा में अखंड पाठ का आयोजन किया गया था। साथ ही उन्होंने बताया कि मीडिया ने किसान आंदोलन में भरपूर सहयोग किया गया है जिसके चलते मीडिया को सम्मानित किया गया है।