ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- संजय जोशी
स्थान- अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में आज आजीविका महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया। जिसके बाद अल्मोड़ा पहुंचे सीएम धामी ने रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर का उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 4919.41 लाख रूपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर के माध्यम से स्थानीय कास्तकारों, उद्यमियों व समूहों को फायदा मिलेगा। सीएम ने कहा कि प्रथम चरण में अल्मोड़ा के हवालबाग व पौड़ी के कोटद्वार में यह सेंटर खोले गए हैं जो लोग अपना स्वरोजगार करना चाहते है या स्थानीय स्तर पर उत्पाद तैयार करते है उनके उत्पादों को बाजार देने व अन्य जानकारियों के लिए आगे प्रत्येक जिले में रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर खोले जाएंगे। इस दौरान सीएम ने आजीविका महोत्सव में सभी को सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में 36 सौ से अधिक होम स्टे खुले हैं। आने वाले दिनों में होम स्टे पर्यटन का मुख्य आधार बनेगा। सीएम धामी ने कहा डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास काम कर रही है।

