ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- अज़हर मलिक
स्थान- काशीपुर
एक ओर जहाँ मोदी सरकार तमाम सरकारी बैंकों का निजीकरण करने की योजना बना रही है, तो वहीं दूसरी ओर सरकारी बैंकों के कर्मचारी सरकार के इस फैसले के खिलाफ खड़े हो गए हैं। कर्मचारियों ने निजीकरण के खिलाफ पूरे देश में 16 और 17 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल करने का फैसला किया है।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बैनर तले काशीपुर के सभी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि सरकार संसद के इसी सत्र में एक ऐसा कानून ला रही है, जिससे भविष्य में किसी भी सरकारी बैंक के निजीकरण का रास्ता साफ हो जाएगा। निजीकरण होने से सबसे अधिक दिक्कत कर्मचारियों और आम जनता को होगी | गरीब तबके के लोगों का ना तो बचत करने का और ना ही जमा करने का कोई स्रोत रहेगा।

