ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर-अतुल शर्मा
स्थान- सितारगंज
सितारगंज के ग्राम मलपुरी के जिन बच्चों को जयपुरिया स्कूल प्रबंधन ने फीस न चुकाने पर बंधक बनाया था वह अब डिप्रैशन में हैं। बच्चों का कहना है कि वह अब कभी स्कूल नहीं जायेंगे। इससे बच्चों के अभिभावक खासा परेशान है। उल्लेखनीय है कि मलपुरी के काश्तकार जसमेल सिंह पुत्र संतोख सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा था कि उसके पांच बच्चे जयपुरिया स्कूल में पढ़ते हैं। वह समय से उनकी फीस जमा नहीं कर पाया। इसी कारण विद्यालय के प्रबंधन व शिक्षकों ने दो दिसंबर को बच्चों को स्कूल के ही अलग कमरे में बंद कर दिया। उन्हें बाथरूम भी नहीं जाने दिया व घर पर फोन भी नहीं करने दिया गया। दिन भर बच्चों को भूखा प्यासा कैदियों की तरह रखा गया।

आरोप है कि प्रधानाचार्य पंकज शर्मा व प्रबंधक आकाश मित्तल ने बच्चों को काफी टार्चर किया। उनका आरोप है कि कोरोना काल में बच्चों से पूरी फीस मांगी जा रही थी व मनमानी फीस वसूल की जा रही है। जसमेल के अनुसार बच्चों के साथ जो बर्ताव किया गया उससे बच्चे काफी टेंसन में हैं। चूंकि उसे अभी तक धान का भुगतान नहीं मिला। जैसे ही भुगतान मिलेगा वह फीस जमा कर देगा। इधर जसमेल का कहना है कि इस घटना के बाद से ही उसके बच्चे अवसाद में हैं। उनका उपचार चल रहा है। बच्चों में इतनी दहशत है कि वह भविष्य में स्कूल जाने तक को तैयार नहीं है। जसमेल ने प्रबंधन व शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उसे न्याय दिलाये जाने पर जोर दिया है। जिसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को भी सौंपी गयी है।

