ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर- दीपक नोटियाल
स्थान- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत एवं भाजपा के पूर्व संयोंजक जगमोहन रावत एनएचएम कर्मियों के समर्थन में खुलकर सामने आये है। प्रमुख रावत ने कहा कि एनएचएम कर्मीं स्वास्थ्य विभाग की रीड है और सरकार को इनकी माँगो को जल्दी पूरा करना चाहिए ताकि जनपद की बिगडती स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार मिल सके ।

वहीं भाजपा के पूर्व संयोजक जगमोहन रावत ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की माँगे जायज है और इसके लिए वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनपद की विगडती स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू करने के लिए इन कर्मचारियों की मांगों को मानने की बात रखेंगे। वहीं आज एनएचएम कर्मचारियों के आन्दोलन का आज पाँचवाँ दिन है जिसके कारण जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने लगी है ।

सीएमओ उत्तरकाशी डाक्टर केएस ने बताया कि कर्मचारियों की हडताल से कोविड वैक्सीनेशन एवं ओपीडी व्यवस्था ठप होने की कगार पर है जिसके लिए उन्होने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर इन एनएचएम कर्मचारियों की माँगों पर ध्यान देने को कहा है । वहीं हडताली कर्मचारियों का कहना है कि जबतक सरकार उनकी दो सूत्रीय माँगो को पूरा नही करती है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।

