ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- दीपक नोटियाल
स्थान- उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिला खाद्य संरक्षण अधिकारी के निर्देशों पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गये मिलावटी सामान के खिलाफ अभियान में विभाग को बडी सफलता हासिल हुई है। जिला खाघ्य संरक्षण अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया कि जनपद में 12 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जोशियाड़ा, खडसारी मोरी,पुरोला में 6 सैम्पल लिए गये । जिसमे से जोशियाड़ा से नंन्दी गोल्ड कम्प्यूटर ब्रांड तेल के तीन सैम्पल एवं ब्रहमखाल परंमहंस ब्रांड तेल का एक एवं खडसारी से संख ब्रांड के सरसो तेल के दो नमूने लिए गये ।

सभी नमूने संदेह के आधार पर लिए गये हैं, जिन्हें जाँच के लिए भेज दिए गया है। जाँच के आधार पर दोषियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। साथ ही जिला खाघ्य संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जनपद में जिन लोगों के पास फ़ूड लाईसेन्स नहीं है, उनके खिलाफ भी जल्द ही अभियान चलाया जायेगा।

