ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – विशेष शर्मा
स्थान – बाज़पुर
पीसीसी सदस्य सुनीता टम्टा बाजवा ने श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि हमारी गौरवशाली सेना के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत कुन्नूर तमिलनाडु में एम.आई 17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कालकल्वित हो गये | उनके साथ 14 और लोग जिनमें उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल, 3 टेक्निकल टीम के सदस्य भी कालकल्वित हो गये हैं | यह बहुत दु:खद घटना है। देश को गहरा आघात लगा है |

इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी ने 2 मिन्ट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की | इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बेदी, विशेष शर्मा, सिंह स्वरूप भारती, दर्शन गोयल, नत्था सिंह, मनदीप नरवाल, अमरजीत सिंह, सौरव नेगी, मलकीत सिंह, परमजीत सिंह गौरया, सुनील पाठक, वीरेंद्र राठौर, गौरव आर्य ,गुरजीत सिंह, अमरित सिंह, राजकिशोर सिंह आदि मैजूद रहें |

